दोस्तों अगर आप रचनात्मक लेखन कार्य से जुड़े हुए हैं ,तो आज के इस लेख में आपको लेखन से जुड़े ५ ऐसी Android apps के बारे में बताया जाएगा, जिनकी मदद से काफी हद तक आपका लेखन संबंधी काम आसान हो जाएगा।
![]() |
pixabay |
1-YOUR QUOTE APP
दोस्तों अगरआपको कविता / शायरी / गजल /दोहे वगैरा लिखने का शौक है तो आप YourQute app से भली-भाँति परिचित होंगे।
Yourquote app एक ऐसी एप्लिकेशन है, जहां आप अपनी कविता/ गजल या शायरी पोस्ट कर सकते है.और साथ हीअपने समान ही रुचि रखने वाले लेखकों को फॉलो कर उनकी रचनाओं को पढ़ भी सकते हो। YOUR QUOTE APP पर प्रतिदिन नित नई लेखन से सम्बंधित प्रतियोगिताएं होती है , जिसमे हिस्सा लेकर आप अपनी कलम की धार को चमका सकते हो .. फोलोवर्स बढ़ाने में ये app आपके काफी काम आएगी।
इस app में आपको कुछ आकर्षक टेमपलेट मिलते है जिपर आप अपनी कविताओं को लिख सकते हो।
इस एप्प की सबसे बड़ी खाशियत ये है कि कोई भी आपकी लिखी रचनाओं को कॉपी पेस्ट नही कर सकता।क्योंकि आपकी रचनाएँ टेम्पलेट्स पर छपी होती है , जिस कारण आपका कंटेंट काफी हद तक सुरक्षित होता है
Yourqute app पर मेरी एक कविता
![]() |
yourqute /arvind |
2- GOOGLE DOCS
दोस्तों मानलो आप किसी लम्बे प्रोजेक्ट पर काम कर रहे होते है, जैसे एक बड़ा उपन्यास।
और आपने महीनो मेहनत करके ९९% पूरा कर भी लिया .. लेकिन एक वायरस की वजह से लैपटॉप / कंप्यूटर का सारा डाटा उड़ जाय।
ऐसी परिस्तिथि में आप क्या करोगे ?
अध्याय १ से नई शुरुवात ?
नही .. अगर आपने अपना डाटा गूगल के सर्वर में सेव किया होगा तो आपके पास चाहे कुछ हो न हो एक चीज़ जरुर होनी चाहिए . गूगल की ID ।
Google docs को आप ms word के विकल्प के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हो क्योंकि यहां आप न केवल किसी भी फ़ाइल फॉर्मेट में लिख सकते हो, बल्कि इसपर काम करना भी उतना ही आसान है जितना ms word में होता है।
इसके साथ ही यदि आप pc या laptop पर लिखकर गूगल डॉक्स में सेव करते हो, तो किसी यात्रा के दौरान मोबाइल/ टेबलेट से login करके भी आप अपनी उसी फाइल पर काम करना जारी रख सकते हो ..
गूगल डॉक्स पर सेव किया डाटा गूगल के क्लाउड सर्वर्स में सुरक्षित रखता है , यदि किसी कारणवश आपका कंप्यूटर या फोन काम नही कर रहा तो आप किसी भी दुसरे डिवाइस -जिसमे इन्टरनेट की सुविधा है , उसमें से लॉग- इन करके अपनी फाइल पर काम कर सकते हो ..
गूगल डॉक्स कंप्यूटर/मोबाइल अथवा टेबलेट हर प्रकार की डिवाइस में आसानी से संचालित किया जा सकता है .
3- FICTION PROMPTER
कभी कभी लिखने के लिए हमारे दिमाग मे चाह कर भी कोई विचार नही आते। या फिर हम एक ऐसी अवस्था में होते है जिसे writers block कहते हैं ।
ऐसे मुश्किल दौर में हमें एक विचार या किसी प्रेरणा की जरुरत होती जो हमें लिखने के लिए उत्साहित करे .
फिक्शन प्रांप्टर एक ऐसी स्मार्टफोन app है जिसमे लेखन के अनेकों genres में हज़ारों प्रकार के रचनात्मक ideas दिए जाते है,जहां से आप प्रेरणा लेकर लेखन कार्य कर सकते हो।
इस app को आप गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं ..
![]() |
FICTION PROMPTER APP |
4-CELTX
दोस्तों जैसा कि आप जानते ही होंगे कि आजकल कई चर्चित उपन्यास पर फिल्मे लिखी जा रही है।
अगर आप भी चाहते हो कि आपकी किताब पर भी एक फ़िल्म बनाई जाय,तो सबसे पहले आपको अपनी किताब की एक पटकथा निर्मित करनी होगी।
आपके पास ऐसे में दो ही विकल्प हैं -
1-आपको जरूरत पड़ेगी एक पटकथा लेखक या स्क्रिप्ट राइटर की. जो कि काफी खर्चीला विकल्प है .
2-दूसरा विकल्प है कि आप खुद ही अपनी किताब की स्क्रिप्ट लिखें।
और इसके लिए आपको जरूरत होगी एक app की जो आपकी 100% मदत करेगा स्क्रिप्ट लेखन में।
Celtx app में आप आसानी से पटकथा लेखन की बारीकियां समझ सकते हो।
Celtx का प्रयोग आमतौर पर फ़िल्मउद्योग में पटकथा लेखकों द्वारा किया जाता है। लेकिन इसका फ्री ट्रायल कुछ समय के लिए आप उपयोग कर सकते है।
App का यूजर इंटरफ़ेस इतना सरल है कि आप पहले ही दिन से इसमें अपनी पटकथा लिखने की तैयारी कर सकते हो।
उदाहरण के लिए मैंने भी यहाँ अपनी किताब अलबेला के कुछ दृश्यों का एक पटकथा में रूपांतरण करने का एक प्रयास किया है।
मेरे उदाहरण से आप भी इस app का प्रयोग करना समझ सकते हो।
शुरू में आपको इस app की कार्यप्रणाली समझने में थोड़ी दिक्कत जरूर होगी लेकिन आप यूट्यूब से स्क्रिप्ट लेखन के बारे में काफी कुछ जान सकते हो।
App के साथ साथ celtx.com पर भी आप वही काम कर सकते हो। डाटा क्लाउड सर्वर में सुरक्षित रखा जाता है जिस कारण आप कभी भी मोबाइल या कंप्यूटर से अपनी पटकथा में बदलाव कर सकते हो या किसी को email में रूप में उसे भेज सकते हो।
5- QUORA
दोस्तों आप इन्टरनेट का प्रयोग शोध के लिए भी करते ही होंगे। गूगल पर आपको कुछ हद तक अपने सवालों के जवाब भी मिल जाते होंगे. लेकिन सभी सवालों के नही।
Quora एक एसा प्लेटफार्म है जहाँ पर न सिर्फ आप अपने लेखन से सम्बंधित सवालों के जवाब प्राप्त कर सकते हो, बल्कि शिक्षा /व्यापार/मनोरंजन और न जाने कितने असंख्य क्षेत्रों से जुड़े प्रश्नों के जवाब भी पा सकते हो।
Quora पर आप खुद का एक अकाउंट बनाकर भी प्रश्नकर्ताओं के सवालों का जवाब भी दे सकते हो।
लेखक के लिए quora क्यों जरुरी है ?
quora एक एसा प्लेटफार्म है जहाँ न केवल आप सवाल -जवाब कर सकते हो, बल्कि अपने फोलोवर भी बड़ा सकते हो।
और अगर आपके पास कोई ब्लॉग या वेबसाईट है तो उसका लिंक भी वहां पर अपनी प्रोफाइल में डाल सकते हो ।
याद रखिये जितने लोगों तक आपकी पहुच बढेगी या अपने जवाबों से आप जितने भी लोगों को प्रभावित कर सकोगे तो -प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से आपकी किताब का प्रचार भी होगा.. ऐसे में लेखकों के लिए quora अपनी पहुच बढ़ाने का एक सुनहरा अवसर भी है।
दोस्तों अगर आप अपने लेखन द्वारा पैसे कमाना चाहते है तो इस लिंक पर जाएँ - ONLINE लिखकर पैसे कैसे कमाएं
दोस्तों आपको ये लेख कैसा लगा अपनी राय कमेन्ट में जरुर दीजियेगा ..
लेख में यदि किसी प्रकार के सुधार की गुंजाईश है तो आपके विचार सादर आमंत्रित है .
10 टिप्पणियाँ
काफी रोचक जानकारी है।
जवाब देंहटाएंधन्यवाद
-गुरप्रीत सिंह
www.svnlibrary.blogspot.com
सराहना के लिए आपका धन्यवाद सर! मैं आपका ब्लॉग जरूर पढ़ना चाहूंगा।
हटाएंबढिया जानकारी
जवाब देंहटाएंआभार आपका 🙏🙏
हटाएंनमस्कार लेखक महोदय आपने बहुत ही सटीक जानकारी हमारे साथ साझा की है बस एक और ऐप के बारे में बताना चाहूंगा जो है प्योर राइटर जिसमें हमें लिखने में बहुत आसानी होती है
जवाब देंहटाएंज्ञानवर्धन करने के लिए शुक्रिया मित्र! जल्द ही डाऊनलोड करके देखूंगा और किसी दूसरे लेख में प्योर राइटर का जिक्र भी जरूर करूँगा।
हटाएंबहुत ही सुंदर जानकारी साझा की है आपने।
जवाब देंहटाएंसादर
उत्साहवर्धन के लिए धन्यवाद अनिता जी🙏
हटाएंरोचक जानकारी....
जवाब देंहटाएंसराहना के लिए धन्यवाद विकास जी 🙏
हटाएं