लेखन में रूचि रहने वालों के लिए एक अच्छी खबर !
पॉकेट fm के साथ काम करने का सुनहरा मौका !
दोस्तों ! आपके अपने ब्लॉग गल्पज्ञान की शुरू से ही ये प्राथमिकता रही है कि, गल्पज्ञान द्वारा साहित्य संबंधी जानकारी के साथ -साथ आप लोगों को आपकी लेखन प्रतिभा द्वारा धनोपार्जन की जानकारी भी दी जाय।
जिसके द्वारा आप हिंदी भाषा में लेखन को न सिर्फ मनोरंजन का एक माध्यम समझे, बल्कि इसे आप एक करियर की दृष्टी से भी देखें।
अबतक हमने आपको लेखन द्वारा धनोपार्जन करने के कई पॉर्टल/वेबसाइट/ apps आदि के बारे में बताया, जहां से आप स्वतंत्रता पूर्वक लिखकर जीविकोपार्जन के लिए पैसे कमा सकते हो।
और हमारी यही कोशिश रहेगी कि आपको भविष्य में भी इसी तरह की उपयोगी जानकारी दी जाए!
मित्रों!!आज हम आपको एक ऐसे माध्यम से धनोपार्जन की जानकारी देने वाले हैं, जहां पर आप लंबे समय तक as a full time worker की तरह काम कर सकते हो।
और वो माध्यम है पॉकेट fm!
पॉकेट FM क्या है ?
दोस्तों पॉकेट fm के बारे में आपने सुना ही होगा।
जिन्होंने नही सुन रखा कृपा करके वो ये लेख पढ़ें
- ONLINE लिखकर पैसे कमाने के 5 आसान तरीके !
मित्रों अब आप समझ ही गये होगे कि पॉकेट fm एक डिजिटल fm रेडियो app है।
जिसमे आप हिंदी व अंग्रेजी के अलावा भी अनेको क्षेत्रिय भाषाओँ में विभिन्न प्रकार व विधा की किताब/ कहानियाँ/ कथेतर/ पॉडकास्ट आदि सुन सकते हो।
पॉकेट FM APP सितंबर 2018 में शुरू हुई थी, और आज वर्तमान में इसके 1 करोड़ से ज्यादा उपभोक्ता है।
अगर आपको हिंदी भाषा के साहित्य में रुचि है, और लेखन क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हो, तो तो आपके पास एक सुनहरा मौका है, भारत की पहली और सबसे लोकप्रिय एप्लीकेशन - POCKET FM के साथ काम करने का।
पॉकेट fm app जो २०१८ से विभिन्न विधाओं व् भाषाओं की किताबें आपतक उनके ऑडियो वर्ज़न में आप तक पंहुचा रही है, और निरंतर इसी कोशिश में लगी है कि 'कैसे जादा से जादा श्रोताओं तक बेहतरीन गुणवक्ता में अधिक से अधिक किताबें/ कहानिया /पोडकास्ट आदि पहुचाएं'।
अगर आपके पास लेखन , संपादन में रूचि व अनुभव है,और आप हिंदी / अंग्रेजी भाषा मे अनुवाद करने में भी सक्षम है, तो ये जॉब बस आपके लिए ही है!
पॉकेट फम से जुड़ने के लिए आप मिथलेश गुप्ता जी से संपर्क कर सकते हो।
संपादन / वेतन आदि की पूरी जानकारी आपको मिथलेश जी देंगे
मिथलेश जी की ईमेल ID - mithilesh.gupta@pocketfm.in
Qualifications-
1-हिंदी व्याकरण का अच्छा ज्ञान
2- प्रूफरीडिंग/ संपादन का ज्ञान
3- अंग्रेजी भाषा का ज्ञान।
किसी कारणवश अगर मिथलेश गुप्ता जी से आपका संपर्क नही हो पाता, तो आप यहाँ निचे कमेंट में अपनी समस्या का उल्लेख कर सकते हो. हमारी यही कोशिश रहेगी कि जल्द से जल्द आपको प्रतिक्रिया दी जाय !
4 टिप्पणियाँ
मेरे लेख को चर्चामंच में शामिल करने के लिए धन्यवाद् सर! आपको भी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं !
जवाब देंहटाएंनववर्ष की शुभकामनाएं
जवाब देंहटाएंआपको भी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं ओमकार जी
हटाएंसुंदर जानकारी।
जवाब देंहटाएंउपयोगी।