दोस्तों!!
कुछ दिन पहले मैंने एक लेख लिखा था #नोटुफ्री की मुहीम के बारे में ।
और जैसा कि न्यूटन बाबा ने अपने 'लॉ ऑफ़ मोशन' यानि कि 'गति के सिद्धांत' के तीसरे नियम में बताया है कि
"प्रत्येक क्रिया की एक प्रतिकिर्या होती है, जो बराबर और विपरीत दोनों ही दिशाओं में होती है ।"
तो उसी नियम के फलस्वरूप क्रिया की प्रतिक्रिया मिलनी भी बिल्कुल जायज थी ।
एक तरफ जहां इस विषय पर अधिकांश लोगो की सकारात्मक प्रतिक्रिया भी मिली, और साथ ही उन्होंने अपने विचार व अपने अनुभव भी साँझा किये ।
वहीँ दूसरी तरफ, बहुत से लोगों ने अपने बचाव में कहाँ कि-
सारे ही लेखक शुरुआत से लेखन द्वारा कमाई नही कर सकते, क्यूंकि उनके पास अनुभव की कमी होती है।
इस बात के पीछे शायद उनलोगों के पास एक तर्क है जिसे अनदेखा नही किया जा सकता .
जब इतने सारे लेखक अलग -अलग पोर्टल पर मुफ्त में लिख रहें है, तो पैसे देकर नए लिखकों की
कहानी कोई खरीदेगा क्यों? और कौन खरीदेगा?
और ये तर्क भी पूर्णतया सत्य है , इसमें कोई दोराय नही !
तो मित्रों में आपकी इसी समस्या का एक स्थायी हल लेकर आया हूँ . जो कुछ हद तक आपकी मदद जरूर करेगा ।
आज हम समझने का प्रयास करेंगे कि - कहानी/ कविता लिखकर पैसे कैसे कमायें ?
![]() |
pixabay |
आज हम बात करेंगे fiverr .com की ..
Fiverr.कॉम क्या है?
Fiverr .com एक ऐसा माध्यम है, जो एक पुल की तरह काम करता है, यहां पर ग्राहक और बिक्रेता (buyers and sellers) दोनों ही इसके उपभोक्ता होते हैं ।
आप चाहें तो यहाँ ग्राहक बनकर फ्रीलांसर लोगों की सेवाएं खरीद सकते हो - जैसे ग्राफिक डिजाइनिंग, या वीडियो एडिटिंग या फिर वेब डेवलोपमेन्ट संबंधित सेवाएं।
उदाहरण के लिए अगर आप अपनी एक वेबसाइट बनवाना चाहते है तो आप fivrr com पर एक buyer यानि एक ग्राहक हुए।
और अगर आप यहां पर किसी वेब डेवलपर से अपनी वेबसाइट बनवाने के लिए उसे उसकी सेवाओं का मूल्य देते हो तो आप यहां एक विक्रेता की तरह ही काम कर सकते हो।
Fiverr पर आप ग्राहक और विक्रेता दोनों भी बन सकते हो।
उदारहण के लिए -
यदि आपको एक ग्राहक द्वारा एक किताब लिखने का आर्डर मिलता है, तो आप एक विक्रेता हुए.
लेकिन; अगर आप fiverr पर उपलब्ध किसी अन्य फ्रीलान्स ग्राफिक डिज़ाइनर से उसी किताब का कवर बनवाते हो, तो आप एक तरह से यहां पर एक ग्राहक का भी काम कर रहे हो।
Fiverr.कॉम का इतिहास
ये वेबसाइट २०१० से चल रही है अरे वर्तमान में इसकी अलेक्सा रैंक ७० (अमेरिका ) और ५७ (दुनिया ) है ।
शुरुवात के दो सालों के भीतर fiverr .com इसके १३ लाख से अधिक उपभोताओं ने अपने कार्यों से सम्बंधित विज्ञापन दिए थे ।
वर्तमान में इसके करोडो उपभोक्ता है . और प्रतिदिन यहाँ पर लाखों लोग एक seller के रूप में अपनी सेवाएं देते है ।
यानि कि आप इस वेबसाइट पर यकीन कर सकते हो ।
fiverr पर एक स्वतंत्र विक्रेता बनने के लिए आवश्यक चीजें -
१ - ज्ञान - आप जिस कसी क्षेत्र से सम्बंधित कार्यों की सेवाएँ देना चाहते हो आपको उसका ज्ञान होना चाहिए
२ - कम्पूटर और लैपटॉप - सारा काम ऑनलाइन होने वाला है तो आपको एक कम्पूटर के साथ साथ कम्पूटर की मूलभूत जानकारी भी होनी आवश्यक है .
३- इन्टरनेट
हिंदी कहानी लिखकर पैसे कैसे कमाएं -
आपको भी ग्राहक तक पहुचने के लिए यहाँ फाइवर पर एक गिग बनाना पड़ेगा।
गिग क्या है?
गिग यानि कि सर्विस/ सेवा
एक ऐसी सेवा जिसका आपको ज्ञान है / जो आप सेल करना चाहते है।
इसे आप एक विज्ञापन भी समझ सकते हो ।
गिग क्या होता है आप नीचे दिए चित्र से अंदाजा लगा सकते हो।
![]() |
image source : fiverr.com |
"I will write a hindi story for you "
फिर आपको अपने गिग से सम्बंधित सारी जानकारी इस तरह से डालनी होगी कि वो आपके ग्राहक को उपयोगी लगे .
गिग में आप अपनी कहानी लेखन सेवा के बारे में ३ तरह के प्लान बता सकते हो ।
१ basic
२ standard
३ premium
![]() |
fiverr.com |
गिग के बा पूरा होए ही आप fiverr पर अपना गिग प्रकाशित कर सकते हो
अगर कोई ग्राहक कहानी की तलाश में होगा , और उसे आपका गिग अच्छा लगा, और वो आपकी सेवाएँ लेता है, तो पहले उससे उसकी मांगे व जरूरते पूछ ले ।
कई बार ऐसा भी होता है कि ग्राहक आपके काम से संतुस्ट नही होता, और रिफंड की मांग करता है ।
साथ ही कई लोग ऐसे भी होते है, जो आपके विचार जानकार आपकी सेवाएं नही लेते।
और यहाँ पर fiverr ग्राहकों को ही प्राथमिकता देता है।
इसलिए जहाँ तक संभव हो अपने काम व सेवाओं में पारदर्शिता रखे।
और गिग में सिर्फ उन्ही सेवाओं का वर्णन करे जो आप सच में ग्राहकों को दे सकते हो।
यदि आप ग्राहक को पूरी तरह से संतुस्ट कर देते हो, तो वो आपके काम के हिसाब से आपको रिव्यु भी देता है ।
जितने सकारात्मक रिव्यु आपको मिले होंगे . अन्य ग्राहकों तक आपकी पहुच भी उतनी ही जादा होगी ।
हालाँकि शुरुवात में ऐसा हो सकता है कि आपको पहला आर्डर मिलने में दिक्कते हों . लेकिन मेरा सुझाव यह रहेगा कि आप शुरु में अपनी सेवाओं का दाम कम रखे।
यदि कोई ५०० शब्दों की लघुकथा ८०० में लिखने का दावा करता है , तो आप अपना मूल्य ५०० रखे ।
मित्रो! अब आप समझ गये होंगे कि आप स्वतंत्र रूप से कहानी /कविता लिखकर किस तरह से धनोपार्जन कर सकते है।
आपको ये लेख कैसा लगा , अपनी राय कमेन्ट में देना न भूलें
4 टिप्पणियाँ
रोचक जानकारी...
जवाब देंहटाएंधन्यवाद विकास जी
हटाएंI am wonder and happy to see my gig screenshot in your article. Thank you and your article is great. keep it up.
जवाब देंहटाएंoh really !? that is ur gig ? wow what a coincident.
हटाएं